मातृभूमि की सेवा करने वाले 5 ऐसे बॉडी बिल्डर, जो भारत के लिए मिसाल है


 







 


 







 


 







 


 







 


 


यह ऐसे पुलिस ऑफिसर है जिन्हें देखकर अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं बड़े-बड़े बॉडीबिल्डर्स में चर्चा का विषय है रूबल दिल्ली पुलिस की शान है अक्सर प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स को भी पछाड़ कर रहे हैं पुलिस महकमे में ईमानदारी से काम करते हुए रूबल अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जिस पर उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइब मौजूद है।


4- तेजिंदर सिंह 






Third party image m.dailyhunt.in

देहरादून की मिट्टी में जन्मा वो बांका सिख नौजवान है जो बचपन से ही जबरदस्त बॉडी बिल्डर बनना चाहता था उनका सपना था कि वे अपनी बॉडी से ही जाने और यह सपना सच भी हुआ आपको बता दें 2006 में तेजिंदर उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे सिर्फ 1 साल के अंदर ही उन्होंने नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया इतना ही नहीं इसके ठीक 2 साल बाद इन्होंने मिस्टर हर्कुलस का तमगा हासिल कर लिया। 


3- kishor dange






Third party image navbharatimes.com

यह महाराष्ट्र पुलिस की शान है पुलिस की वर्दी इतनी अच्छी लगती है कि जब भी पुलिस की वर्दी पहनते हैं तो देश का गौरव मुस्कुराता है पूरे महाराष्ट्र को नाज है किशोर डांगे मिस्टर मुंबई, मिस्टर मराठा होने के साथ 95 किलोग्राम केटेगरी में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं अमेरिका में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था।


2- सचिन अतुलकर






Third party image mensXP.com

भोपाल के रहने वाले आईपीएस सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस विभाग के अफसर कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक है रूबल धनकर और सचिन अतुलकर दोनों ही पुलिस की सेवा दे रहे हैं 2007 में सचिन मात्र 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गए अपनी स्मार्टनेस और फिट बॉडी की वजह से यह सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे देश की यंग जनरेशन की आइडल बन गए इन्होंने बॉडी बिल्डिंग में कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन क्रिकेटर तथा घोड़े सवारी जैसे खेलों के लिए बहुत से गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं। 


1- Amit Chetri






Third party image reference

 


उत्तराखंड पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत है इनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना हो चुका है यह 4 बार मिस्टर इंडिया बन चुका है साथ ही अमेरिका में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स गोल्ड मेडल हासिल कर चुके है 2013 में पुणे में हुए शो में चैंपियन ऑफ चैंपियन का अवार्ड भी हासिल किया इनको क्षेत्रीय गोरखा बॉडीबिल्डर के नाम से भी पुकारा जाता है।https://youtu.be/BuzP-uLctYE