Bigg Boss: जॉन सीना के बाद अब इस इंटरनेशनल टीम ने किया आसिम रियाज को सपोर्ट, फैंस भी रह गए हैरान

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है । वो अब टॉप 2 के कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं । कई सेलेब्रिटीज भी आसिम को सपोर्ट करते नजर आए हैं । पिछले दिनों रेसलर जॉन सीना ने भी आसिम को सपोर्ट किया था । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आसिम की दो तस्वीरें शेयर की थीं, हालांकि फोटो के साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया था । 


इसके बाद से हर तरफ यही चर्चा हो रही थी कि आसिम अब इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं । जॉन सीना के आसिम का सपोर्ट करने पर उनके भाई उमर रियाज और हिमांश खुराना बेहद खुश हैं । वहीं आसिम के फैंस के लिए अब एक और खुशखबरी है । आसिम के बाद अब हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की टीम ने भी आसिम का सपोर्ट किया है । 


फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से आसिम को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया गया है । इसमें लिखा है, 'आसिम रियाज आपका फास्ट फैमिली में स्वागत है। हमारी फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।' बड़ी बात ये है कि इस हॉलीवुड फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए आसिम के नाम का प्रयोग कर रही है । 


बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके विशाल आदित्य सिंह भी इस पोस्ट को देखकर भौचक्के रह गए। इस पोस्ट को शेयर करते हुए विशाल ने लिखा, इन सब बातों पर उनको यकीन नहीं हो रहा है। दुनिया का इतना बड़ा ब्रांड आसिम रियाज को पहचानता है। यह उसके लिए सम्मान की बात है। 


अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । आसिम के कुछ फैंस का ये भी कहना है कि इस ट्वीट से लग रहा है कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' में आसिम रियाज को कास्ट किया जा सकता है । आसिम के फैंस इस पोस्ट को देखकर काफी खुश हैं । फैंस आसिम को इंटरनेशनल स्टार बता रहे हैं ।