आज हम आपको इंसानों की उन शक्तियों के बारे में बताने वाले हैं जो शायद आप में भी हो सकती है लेकिन अज्ञात है, तो चलिए शुरू करते हैं।
4- Bi-Location

Third party image lexicolorty.com
एक ही समय दो स्थानों पर मौजूद होना बाय लोकेशन कहलाता है जरा सोचिए अगर आप एक ही समय में दो स्थानों पर मौजूद रहेंगे तो आपके लिए जिंदगी कितनी आसान हो जाएगी जी हां दुनिया में ऐसे लोग हुए हैं जिनके पास इस तरह की अद्भुत शक्ति थी इनमें से एक “Vladimir Lenin” थे और दूसरे “Aleister Crowley” दोनों से जुड़े कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे यह बात सामने आती है कि वे एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर मौजूद थे इसमें दिलचस्प बात यह है कि यह लोग खुद ही नहीं जानते थे कि इनके पास ऐसी भी कोई शक्ति मौजूद थी इस बात से जुड़े कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आए हैं।
3- टेलीपैथी

Third party image unariunwisdom.com
बिना किसी प्रकार के गैजेट का प्रयोग किए आप किसी से भी संपर्क साध सकते थे इस तरह की असाधारण शक्तियों के बारे में आपने उपन्यासों, फिल्मों में ही देखा और पढ़ा होगा लेकिन ऐसी शक्ति वॉशिंगटन के “Sturt Cumberland” में है उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उनके पास इस तरह की कोई असाधारण शक्ति भी है उनका कहना है कि हम लोगों के हाव भाव को देखकर ही उनसे जुड़ी बातें जान लेते हैं हालांकि वैज्ञानिक टेलीपैथी को विज्ञान का नहीं मानते हैं।
2- एस्ट्रल प्रोजेक्शन

Third party image youtube.com
अपने शरीर को त्याग कर दोबारा उसने वापस आ जाना मानने वाले मानते हैं कि आत्मा के पास ही यह शक्ति होती है कि वह शरीर को छोड़कर उसमें दोबारा वापस आ जाती है “रोबर्ट मोनोएर” ने इस तरह के अनुभवों पर एक किताब भी लिखी जो बेहद प्रसिद्ध हुई यहां तक कि उन्होंने इस तरह के रिसर्च करने के लिए इंस्टिट्यूशन भी खोला था लेकिन विज्ञान इन सब बातों में यकीन नहीं करता है।
1- एम्पैथी

Third party image agoodson.com
किसी दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को महसूस करना आप में से कई लोग शायद ऐसे होंगे जो अपने करीबी की भावनाओं को खुद ब खुद समझ जाते हैं या उन भावनाओं को महसूस करते हैं “Edger Cayce” कहते हैं कि इस तरह की क्षमता रखने वाला व्यक्ति होता है जिन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा होता है या कथित लोग जो पूर्ण जन्म का दावा करते हैं।
आपके अनुसार क्या आम इंसान में इस प्रकार की शक्तियां मौजूद हो सकती हैं कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही“शिवराणा न्यूज़” चैनल को फॉलो, पोस्ट को लाइक व्हाट्सएप, फेसबुक और अदर सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। धन्यवाद